31 अगस्त को शुक्र ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जोकि उनके शत्रु ग्रह सूर्य की राशि है. शुक्र और सूर्य के आपस में शत्रु भाव रखने के कारण इसका ज्यादा असर प्रेम संबंधों पर पड़ेगा. सिंह राशि में शुक्र और सूर्य की युति के अलावा मंगल की दृष्टि पड़ने से व्यक्ति को भावनाओं पर नियंत्रण रखने में दिक्कत महसूस हो सकती है.
ग्रहों के गुण धर्म की बात करें तो जहां एक ओर सूर्य व्यक्ति को मान-सम्मान, यश और कीर्ति दिलाता है तो वहीं शुक्र ग्रह भौतिक सुख और संसाधनों में वृद्धि करता है. शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है. ज्योतिषियों की मानें तो राशि परिवर्तन की वजह से वृषभ राशि वालों के जीवन में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. इनका वैवाहिक जीवन आनंद से भरा रहेगा. सिंह राशि वाले लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. वहीं तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और वृश्चिक राशि वालों को करियर में सफलता हासिल होगी. इसके अलावा कुंभ राशि वालों के जीवन में पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी.