सनातन धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है. सावन का ये महीना देवों के देव महादेव को अत्यधिक प्रिय है. सावन के महीने का हर दिन भगवान शिव की पूजा के लिए खास माना जाता है. कहते हैं श्रावण मास में सोमवार का व्रत करने से भोलेनाथ अत्यधिक प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं.
इस साल श्रावण मास कुछ खास रहने वाला है क्योंकि इस बार सावन का महीना 59 दिनों का यानि करीब 2 माह का होगा.19 साल बाद ऐसा शुभ संयोग बन रहा है, जब सावन के महीने में 8 सोमवार पड़ेंगे. भगवान शंकर की आराधना का ये पवित्र मास 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा, इसमें 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा. अधिकमास या पुरुषोत्तम मास के कारण ही इस बार श्रावण मास दो महीने का है. इस पूरे श्रावण मास में 4 सावन सोमवार और 4 अधिकमास सावन सोमवार होंगे. कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना से दोनों की असीम कृपा प्राप्त होती है.