धनतेरस का पर्व हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. इस दिन सोना और चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा धनतेरस के दिन लोग झाड़ू भी खरीदते हैं क्योंकि झाड़ू का संबंध धन की देवी माता लक्ष्मी से माना गया है.
इस बार धनतेरस का पर्व 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन पड़ रहा है क्योंकि त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 3 मिनट से शुरू होगी. वैसे तो ज्यादातर लोग शाम को ही खरीदारी करते हैं, इसलिए 22 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर बाजारों में ज्यादा चहल-पहल और रौनक रहेगी. वहीं उदयातिथि मानने वाले लोग 23 अक्टूबर को भी आभूषण और सजावट का सामान खरीद सकते हैं. कहते हैं धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. जहां एक ओर सोने को संपन्नता का प्रतीक माना जाता है, वहीं दूसरी ओर चांदी को खुशहाली के रूप में देखा जाता है. धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदने का भी प्रचलन है. ऐसा कहते हैं कि नई झाड़ू से घर की साफ-सफाई करने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत होती है.