ज्योतिष में नौ ग्रहों के राजा सूर्य का विशेष स्थान है. कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति नौकरी, सुख-संपत्ति और मान-सम्मान दिलाती है. अगर यही सूर्य कुंडली में कमजोर हो तो व्यक्ति के जीवन में बने बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं. रविवार के दिन कुछ उपायों को करने से इन परेशानियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
हिंदू धर्म में वैसे तो सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होते हैं. रविवार के दिन सूर्य देवता की पूजा का विशेष विधान है. सूर्य को पिता का कारक भी माना गया है. इसलिए पिता के साथ संबंध अच्छे रखने से सूर्य ग्रह की शुभता बनी रहती है. सूर्य की स्थिति प्रबल रहने से व्यक्ति का स्वास्थ्य भी बढ़िया रहता है. रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देने से जीवन में आने वाले सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा रविवार के दिन दान का भी बड़ा महत्व है. इस दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़ा दान करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और मनचाहा फल प्रदान करते हैं. कहते हैं रविवार के दिन चंदन का तिलक लगाने से माता लक्ष्मी भी खूब प्रसन्न होती हैं.