सभी देवताओं में गणेश जी को प्रथम पूज्य माना गया है. गणेश जी के आह्वान के साथ ही किसी भी पूजा की शुरुआत होती है. भगवान गणेश की आराधना से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार 31 अगस्त को पड़ रहा है.
गणेश चतुर्थी को लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गणपति की मूर्ति को घर में स्थापित करने से सुख और समृद्धि आती है. गणेश उत्सव का ये पर्व 10 दिन तक मनाया जाता है. इस बार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी से ही इस उत्सव की शुरुआत होगी और अनंत चतुर्दशी के दिन उत्सव का समापन होगा. गणेश उत्सव की शुरुआत बुधवार से होगी और बुधवार के दिन को भगवान गणेश को समर्पित माना गया है. ऐसी मान्यता है कि गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से शुभ कार्यों में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.