हर व्यक्ति सेहतमंद रहना पसंद करता है, लेकिन कभी-कभी ना चाहते हुए भी शरीर में पाचन तंत्र से संबंधित समस्याएं पैदा होने लगती हैं. व्यक्ति का मोटापा बढ़ने लगता है. ज्योतिष की मानें तो ऐसा कुंडली में कमजोर बृहस्पति के कारण होता है. अगर कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब है तो अचानक से वजन बढ़ सकता है.
कहते हैं पेट का सही रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि पेट सही रहने पर आपका दिल और दिमाग सही काम करता है. कमजोर बृहस्पति सेहत पर बड़ा खतरा बनकर मंडराता है. ये पेट और पाचन तंत्र को खराब कर देता है. दरअसल शरीर में फैट इकट्ठा करने का गुण बृहस्पति की वजह से ही होता है. कुंडली में लग्न या लग्न के स्वामी पर बृहस्पति का असर हो तो मोटापा बढ़ता है. मोटापे की वजह से कई दूसरी बीमारियां भी आपको घेर सकती हैं. व्यक्ति मोटापे के अलावा डायबिटीज जैसी अन्य बीमारियों का भी शिकार हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि योग और आसन के जरिए इसे मजबूत किया जाए. सर्वांगासन, कपालभाति और सूर्य नमस्कार करने से लाभ मिल सकता है.