माघ महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिप्रदा तिथि से गुप्त नवरात्रि पर्व का आगाज़ होता है. 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा यानि शक्ति की आराधना होती है. गुप्त नवरात्रि में साधना करने से माता प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा साल में दो बार गुप्त नवरात्रि भी पड़ती है. माघ के महीने में पहली गुप्त नवरात्रि और आषाढ़ के महीने में दूसरी गुप्त नवरात्रि होती है. इस बार गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी से शुरू हो रही है और इसका समापन 30 जनवरी को होगा. ज्योतिषियों की मानें तो इस दौरान 5 राशियों मेष, कन्या, वृश्चिक, मकर और मीन वाले लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है. सबसे पहले बात मेष राशि वालों की, तो इन्हें जल्द ही करियर में सफलता मिल सकती है. वहीं कन्या राशि वालों को कोई बड़ी खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं. इसके अलावा वृश्चिक, मकर और मीन राशि वालों को जल्द ही आर्थिक लाभ हो सकता है.