उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. बीजेपी एक बार फिर से यूपी में सरकार बनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश में करीब तीन दशक बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
गोरखपुर शहर सीट की बात करें तो यहां से योगी आदित्यनाथ ने जीत हासिल की है. वहीं राजधानी लखनऊ की कैंट सीट से बीजेपी के ब्रजेश पाठक ने जीत दर्ज की है. लखनऊ की ही सरोजनी नगर सीट से बीजेपी के राजेश्वर सिंह ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया था. इसके अलावा बीजेपी के असीम अरुण ने कन्नौज से जीत दर्ज की है. इस बार के चुनावी नतीजों पर गौर करें तो दलबदलुओं और बाहुबलियों को यूपी की जनता ने करारा जवाब दिया है. उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है.