शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की उपासना का पावन पर्व यानि चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है. इस साल चैत्र नवरात्रि के मौके पर कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जोकि काफी शुभ माने जाते हैं. इनमें शुक्ल योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग प्रमुख हैं.
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानि 22 मार्च को प्रतिपदा तिथि के दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:23 बजे से सुबह 7:32 बजे तक करीब एक घंटे नौ मिनट तक रहेगा. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत से एक दिन पहले यानि 21 मार्च से सुबह 12:42 बजे से शुक्ल योग का निर्माण होगा, जो 22 मार्च तक रहेगा. इसके अलावा चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानि प्रतिपदा तिथि को ब्रह्म योग का निर्माण होगा, जो सुबह 9:18 बजे शुरू होगा और 23 मार्च तक रहेगा. वहीं ब्रह्म योग के बाद इंद्र योग का भी निर्माण होगा. 9 दिनों तक चलने वाली इस चैत्र नवरात्रि का समापन 30 मार्च को होगा.