भगवान राम और माता सीता के विवाह का उत्सव यानि विवाह पंचमी इसबार 28 नवंबर को है. हर साल ये उत्सव मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. कहते हैं इस दिन मर्यादापुरुषोतम प्रभु श्रीराम और मां सीता का विवाह कराना बेहद शुभ माना जाता है.
भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के बाद प्रभु श्रीराम और मां सीता का विवाह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि त्रेता युग में राम और सीता के इस विवाह को देखने के लिए सभी देवता किसी ना किसी रूप में प्रकट हुए थे. इस साल विवाह पंचमी तिथि 27 नवंबर शाम 4:25 बजे से 28 नवंबर दोपहर 1:35 बजे तक रहेगी. उदयातिथि के कारण विवाह पंचमी का ये पर्व 28 नवंबर को मनाया जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस दिन राम और सीता का विवाह कराने से लोगों के खुद के विवाह में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं. विवाह पंचमी के दिन रामचरित-मानस का पाठ करने से जीवन सुखी होता है. इस साल विवाह पंचमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है, जो काफी शुभ माने जाते हैं.