ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के जीवन में जो कुछ भी घटता है वो नक्षत्र और ग्रहों की चाल पर निर्भर करता है. इस साल होलिका दहन 7 मार्च को और खेलने वाली होली 8 मार्च को है. ज्योतिषियों की मानें तो होलिका दहन के दिन नौ ग्रहों में से एक राहु के उग्र होने का असर लोगों के जीवन पर दिखाई पड़ सकता है.
अगर किसी कुंडली में राहु खराब स्थिति में है तो इसके प्रभाव के कारण व्यक्ति को कई तरह की शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियां हो सकती हैं. कमजोर राहु व्यक्ति के सोच-विचार करने की क्षमता को प्रभावित करता है. गलत निर्णय लेने के कारण व्यक्ति अपना ही नुकसान करा लेता है. राहु ग्रह की उग्र स्थिति का असर बाकी अन्य ग्रहों पर भी पड़ता है. व्यक्ति की वाणी कठोर होने की वजह से परिवार से उसके रिश्ते ठीक नहीं रह पाते. इसका असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है, इसलिए जरूरी है कि होलिका दहन पर देवों के देव महादेव और हनुमान जी की स्तुति की जाए.