हर साल फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शाम को होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है. प्रदोष काल यानि शाम के समय होलिका दहन करना काफी शुभ माना जाता है. होलिका दहन के ठीक अगले दिन रंगों का त्योहार यानि होली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है.
इस बार होलिका दहन 7 मार्च को और रंग खेलने वाली होली 8 मार्च को है. फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तिथि 6 मार्च को शाम 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 7 मार्च को शाम 6 बजकर 9 मिनट पर समाप्त होगी. इस कारण होलिका दहन का मुहूर्त 7 मार्च को शाम 6 बजकर 24 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. होलिका दहन का कुल समय 2 घंटे 27 मिनट का रहेगा. वहीं भद्रा काल की बात करें तो भद्रा का समय 6 मार्च को शाम 4:48 बजे से 7 मार्च को सुबह 5:14 बजे तक है.