एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी 28 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी 28 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

ठंड के दिनों में खराब मौसम और कोहरे में निर्बाध ट्रेन संचालन को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार एक दिसंबर से 28 फरवरी तक गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 28 स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी। आठ ट्रेनों के फेरे कम हो जाएंगे। दो ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।

गोरखपुर रूट की निरस्त होने वाली ट्रेनें

02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ और 02530 लखनऊ-पाटलीपुत्र
02595 गोरखपुर-आनन्द विहार और 02596 आनन्द विहार- गोरखपुर
05053 छपरा-लखनऊ और 05054 लखनऊ-छपरा स्पेशल
05069 गोरखपुर-ऐशबाग और 05070 ऐशबाग-गोरखपुर स्पेशल
05083 छपरा-फर्रूखाबाद और 05084 फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल
05105 छपरा-नौतनवा और 05106 नौतनवा-छपरा स्पेशल
05067 गोरखपुर-बान्द्रा और 05068 बान्द्रा- गोरखपुर स्पेशल
05162 बनारस-मुजफ्फरपुर और 05161 मुजफ्फरपुर -बनारस
05117 छपरा-मथुरा और 05118 मथुरा-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस
05057 गोरखपुर-आनन्द विहार और 05058 आननन्द विहार- गोरखपुर

इन स्पेशल ट्रेनों के कम हो जाएंगे फेरे

02571 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को यानी 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, एवं 29 दिसंबर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 जनवरी तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23 एवं 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।
02572 आनंद विहार टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल आनंदविहार से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को यानी 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 दिसंबर, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 एवं 31 जनवरी तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.